सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में टोटो में एक महिला को बेहोश कर सोने के गहने लूटने का मामला सामने आया है। आज फुलेश्वरी मोड़ से छबी मंडल नामक एक महिला टोटो में बैठी थी। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 35 नंबर वार्ड की निवासी है।
जब वह टोटो में बैठी तो टोटो में पहले से ही दो युवक बैठे हुए थे। इस दौरान युवकों ने उक्त महिला से बातचीत की। जिसके बाद महिला अचानक बेहोश हो गयी। जब महिला को होश आया तो देखा कि वह एनजेपी स्टेशन पर पड़ी हुई है। उनके हाथ और गले के सभी गहने चोरी हो गए हैं। बाद में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया।
एक तरफ आरोप है कि एनजेपी स्टेशन पर जीआरपी के पास इस मामले की शिकायत करने के बावजूद जीआरपी ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। दूसरी तरफ, एनजेपी थाने में जब इस घटना की जानकारी दी गयी, तब एनजेपी पुलिस ने उन्हें जीआरपी को सूचित करने के लिए कहा गया।
इधर, महिला का आरोप है कि टोटो चालक और युवकों ने उन पर कुछ स्प्रे मारकर बेहोश करने के बाद उनसे गहने लूट कर फरार हो गये है।