सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। लंबे समय के बाद आखिरकार से ईस्टर्न बाईपास संलग्न कानकाटा मोड़ से हातियाडांगा ब्रिज तक सड़क का काम शुरू हो गया है। सड़क का काम शुरू होने से स्थानीय लोग खुश हैं। बताया गया है कि सड़क काफी समय से खराब थी। बीच-बीच में दुर्घटनाएं भी होती थी।
बारिश के दिनों में जलजमाव से स्थिति और भी खराब हो जाती है। आखिरकार कानकाटा मोड़ से हातियाडांगा ब्रिज तक सड़क का काम शुरू हो गया।इस सड़क का काम जलपाईगुड़ी जिला परिषद की पहल से शुरू किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमें लंबे समय से सड़क की समस्या हो रही थी। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थी। आखिरकार सड़क का काम शुरू हो गया। इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सदस्य मनीषा राय ने कहा कि काम जल्द पूरा करने की योजना बनायी गयी है।अधिकारी सड़क की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे।
