सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति का चुनाव आज आयोजित किया गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी बृहत्तर खुदरा व्यवसायी समिति के संचालन में सिलीगुड़ी हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति का चुनाव हुआ। आज व्यवसायी समिति के चुनाव में 21 सीटों के लिए कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाताओं की संख्या लगभग 1 हजार 38 लोग है।
सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए मार्केट में पुलिस तैनात की गई है। वोट के बाद मतगणना शुरू होगी। 21 विजयी प्रत्याशियों को लेकर व्यवसायी समिति की नई कमेटी बनेगी।