सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक युवती से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। आज सुबह प्रकाशनगर इलाके की एक युवती आउटडोर में डॉक्टर दिखाने के लिये आई थी। कथित तौर पर एक युवक ने अस्पताल में युवती का पीछा किया।
हीरालाल मंडल नामक उक्त युवक ने आउटडोर भवन की सीढ़ियों पर युवती से छेड़छाड़ किया। इसके बाद युवती चिल्लाने लगी। तभी युवक को पकड़कर अस्पताल के पुलिस कैंप ले जाया गया। बाद में सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना के बाद कई लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है।