सिलीगुड़ी, 10 फरवरी(नि.सं.)। पड़ोसी के साथ विवाद में घायल दो परीक्षार्थीयों ने आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से माध्यमिक की परीक्षा दी। परीक्षार्थियों का नाम सायना अंसारी और अफ्रिना अंसारी है।ये दोनों बहनें है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिलीगुड़ी के चार नंबर वार्ड अंतर्गत ग्वालापट्टी इलाके में दो पड़ोसीयों के बीच विवाद हुआ था। तभी अपने परिवार का बीच बचाव करने के दौरान दोनों बहने घायल हो गई। जिसके बाद दोनों घायल परीक्षार्थियों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर,परीक्षा के एक दिन पहले इस तरह की घटना के बाद परिवार वाले और परीक्षार्थी चिंता में पर गए। इस विषय में परिवार वालों ने थाना में शिकायत दर्ज करवायी। जिसके बाद खालपाड़ा चौकी के ओसी सुदीप दत्ता ने कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों परीक्षार्थियों के लिए अस्पताल में परीक्षा देने की व्यवस्था करवायी। इस विषय में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सुपर चंदन घोष ने बताया की दो छात्रा घायल हुई थी।
आज दोनों परीक्षार्थियों ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से परीक्षा दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के बाद दोनों परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच की जाएगी। सब कुछ ठीक रहने पर दोनों परीक्षार्थियों को अस्पताल से छुट्टी दे दिया जाएगा।
