सिलीगुड़ी,22 मार्च(नि.सं.)।26 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल ने जनसंपर्क शुरू किया। मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी के 20 नंबर वार्ड में ‘मानुषेर काछे चलो’ कार्यक्रम किया है। इस कार्यक्रम में मेयर गौतम देव के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दुलाल दत्त, बोरो चेयरपर्सन मिली शील सिन्हा समेत अन्य तृणमूल नेता मौजूद थे।
इस दौरान मेयर ने इलाके के निवासियों से बातचीत की। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि इस कार्यक्रम से चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है। हम समय-समय पर लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते हैं। इसी तरह मैं आज यह देखने आया हूं कि 20 नंबर वार्ड के निवासियों को कोई समस्या तो नहीं है।