सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। रंगारंग शोभायात्रा के माध्यम से सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड में वार्ड उत्सव 'उन्मीलन' शुरू हुआ है। सिलीगुड़ी के मेयर तथा 33 नंबर के पार्षद गौतम देव ने ध्वजारोहण कर व कबूतर उड़ाकर वार्ड उत्सव की शुरुआत की। यह वार्ड उत्सव 15 जनवरी तक चलेगा।15 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान गौतम देव के अलावा नगर चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, 3 नंबर बोरो चेयरमैन मिल्ली सिन्हा सहित अन्य वार्डों के पार्षद व विभिन्न विभागों के मेयर परिषद मौजूद थे। इस शोभायात्रा में टैबलो भी शामिल की गई। यह शोभायात्रा 33 नंबर वार्ड के विनर्स क्लब मैदान से शुरू होकर वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर पुनः विनर्स क्लब मैदान पर संपन्न हुई।