सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डाक विभाग और अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। डाककर्मियों की लापरवाही कहें या सरकारी अव्यवस्था। जिस आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ आईडी कार्ड माना गया है, वहीं आधार कार्ड आज मैदान व सड़क पर बिखड़ा दिख रहा है।
आधार कार्ड को बनवाने के लिए लोग महीनों दरबदर भटकते रहते हैं। इतना ही नहीं इस आधार कार्ड के कारण बहुत सारे गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है। आज सिलीगुड़ी के आशीघर चौकी के कानकाटा मोड़ इलाकेे में मैदान व सड़क पर हजारों आधार कार्ड मिले।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह मैदान और सड़क पर ढेर सारे आधार कार्ड,बैंक के कागजात और अन्य दस्तावेज पड़े देखे। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और आधार कार्डाें को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार भीगे हुए आधार कार्डों को आज सुबह धूप में सुखाने के लिए मैदान में दिया गया था। तभी स्थानीय लोगों ने उक्त आधार कार्ड को देखा। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया है कि वहां से कुछ स्थानीय लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड मिले।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कि वे लोग लंबे समय से पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें आधार कार्ड नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड बरामद होने के बाद क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि कुछ कागज बीनने वालों ने आधार कार्ड और अन्य कागजात धूप में सुखाने के लिए दिए थे।