सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)।कालियागंज में हुई घटना के विरोध में भाजपा ने आज 12 घंटे के उत्तर बंगाल बंद का आह्वान किया है। वहीं, सिलीगुड़ी में बंद के विरोध में तृणमूल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी है।
आज जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष निर्णय राय के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी है। उन्होंने दुकानों में जाकर व्यवसायियों से अपनी दुकानें खोलने का अनुरोध किया। इस संबंध में निर्णय राय ने कहा कि भाजपा सुबह से बाहरी लोगों को लेकर जबरदस्ती बंद लगा रही है। बसों, दुकानों में तोड़फोड़ जा रही है। इसके खिलाफ पुलिस जरूरी कार्रवाई करेगी।