सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण एसजेडीए सिलीगुड़ी के विकास के लिए पहल कर रहे हैं। इस संबंध में आज एसजेडीए कार्यालय में एक बैठक की गई।
इस दौरान नगर निगम के मेयर गौतम देव, एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम सहित मेयर परिषद के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में दोनों पक्षों के बीच मुख्य रूप से सिलीगुड़ी के समग्र विकास पर चर्चा की गई है। नगर निगम और एसजेडीए मिल कर सिलीगुड़ी की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे। जल निकासी और सड़क के कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है।
साथ ही परिवहन और यातायात की समस्या को हल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। वर्तमान में एसजेडीए सिलीगुड़ी में 20 परियोजनाओं पर काम कर रहा है। साढ़े पांच करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। आज की बैठक में नगर निगम की ओर से 7 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित की गई है। शहर की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।
यातायात समस्या के समाधान के लिए कम से कम तीन आधुनिक पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है जल्द ही एसजीडीए व नगर निगम के अधिकारी जमीनों का निरीक्षण करेंगे।साथ ही बड़ी बसों के लिए माटीगाड़ा परिवहन नगर में बस टर्मिनस बनाया जाएगा। वहीं जलपाईगुड़ी जाने वाली बसों के लिए नौकाघाट पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
