सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी सूर्यसेन कॉलेज के दो विद्यार्थी शुभार्थी दास और मनोज बर्मन ने अपनी मृत्यु के बाद अपने शरीर को दान करने का संकल्प लिया है।
बताया गया है कि गुरुवार को उन्होंने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जाकर देहदान किया। उन्होंने देह दान की सभी प्रक्रियाएं पूरी की है। कॉलेज प्रबंधन ने उनकी इस पहल को सराहना की है। शुभार्थी दास ने कहा कि मैंने पहले भी कैंसर रोगी के लिए अपने बाल डोनेट किया हैं।
मुझे इच्छा थी कि मैं अपना देहदान करू। जो इच्छा आज पूरा हुआ है। मनोज बर्मन ने कहा कि पहले तो घरवालों ने नहीं मान रहे थेे, लेकिन बाद मेें उसने उन्हें समझाया तो वे मान गए। मृत्यु के बाद हमारे शरीर का कोई भी अंग किसी व्यक्ति का काम आ सके। इस लिये देहदान करने का फैसला लिया है।