सिलीगुड़ी के एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने कोलकाता में की आत्महत्या

सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड स्थित प्रणामी मंदिर रोड के निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कोलकाता में आत्महत्या कर ली है। कोलकाता स्थित एक होटल के कमरे से तीनों का शव बरामद किया गया है।


इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। बताया गया है कि सुनीत बंसल और उनके पिता सुशील बंसल और उनकी मां चंदा देवी बंसल सिलीगुड़ी के 40 वार्ड नंबर में एक अपार्टमेंट में रहते थे। करीब डेढ़ महीने पहले सुनीत बसंल अपनी पत्नी और दो बच्चों व माता-पिता के साथ कोलकाता गए थे। कोलकाता से इन तीनों के शव बरामद किये गए हैं।

अपार्टमेंट के निवासियों को बताया था कि सुनीत बंसल अपने बेटे के इलाज के लिए सभी को कोलकाता लेेकर गये है। आज घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस जब अपार्टमेंट पहुंची तो तीनों के आत्महत्या करने की खबर का पता चला। इस घटना से अपार्टमेंट में मातम छा गया है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।


दूसरी ओर, अपार्टमेंट के मैनेजर ने कहा कि सुनील बंसल ने बैंक से लिए गये लोन चुकता नहीं किया था, जिसके चलते बैंक के कुछ कर्मी उनकी तलाश में आए थे। लेकिन घर में कोई न होने के वजह से बैंक के कर्मचारी वापस चले गए। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर की तरफ से मृतक के रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş