सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव में सिलीगुड़ी के हिंदू सभ्य समाज ने भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष को समर्थन देने का फैसला किया है। आज शंकर घोष अपने चुनाव प्रचार पर निकले हुए थे।
इस दौरान वह 46 नंबर वार्ड में पहुंचे,जहां पर सिलीगुड़ी की हिंदू सभ्य समाज की तरफ से पहले शंकर घोष को फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद हिंदू सभ्य समाज ने शंकर घोष के साथ एक बैठक की।इस दौरान संगठन के सदस्यो ने अपनी कुछ मांगो को शंकर घोष के सामने रखे।सिर्फ यही नही हिंदू सभ्य समाज शंकर घोष के समर्थन में सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार भी करेंगी।
हिंदू सभ्य समाज की तरफ से बताया गया है कि उन लोगों के संगठन में 21हजार लोग शामिल है। यह 21 हजार लोग भाजपा उम्मीदवार शंकर घोष का समर्थन करेंगे। क्योंकि कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टी ने जो अपने अपने उम्मीदवार दिये है।
उन सब में सबसे बेहतर उम्मीदवार उन लोगों के शंकर घोष लगते है।शंकर घोष एक युवा चेहरा है। साथ ही एक शिक्षित व्यक्ति और सिलीगुड़ी को बहुत अच्छी तरह से जानते है।इसलिए वे लोग भाजपा को समर्थन कर रहे है ताकि शंकर घोष के जीतने के बाद सिलीगुड़ी का भी विकास हो।