सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, उमड़ी भक्तों की भीड़

सिलीगुड़ी,26 अगस्त (नि.सं.)। हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में आज सुबह से पूजा अर्चना शुरू हो गई है। साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज तड़के साढ़े चार बजे मंगल आरती की गई। बाद में राजबेश दर्शन किए गए।


सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया है। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को खूबसूरती से सजाया गया है। इस संबंध में सिलीगुड़ी में इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण दास ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही भक्त मंदिर में आ रहे हैं। शाम की आरती के दौरान विश्व शांति यज्ञ होगा। रात 10 बजे महाअभिषेक किया जाएगा।

विभिन्न तीर्थों के जल,फलों के रस, घी और शहद से भगवान का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद रात 12 बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। वहीं, कार्यक्रम कल से शुरू हो गया है। चित्राकंन प्रतियोगिता, क्विज समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है जो कल तक जारी रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş