सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। जंक्शन के डेमू शेड स्थित एक गोदाम में भीषण अग्निकांड में रेलवे का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रविवार रात को गोदाम में आग लगी। हालांकि, आज सुबह जब रेलवे कर्मचारी काम पर आये तो देखा कि गोदाम आग से जलकर खाक हो गया है।
वहीं, रेलकर्मियों ने बताया कि रात में वहां आरपीएफ का एक जवान तैनात रहता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आग लगने की घटना कैसे नजर नहीं आई। आज सुबह रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही आरपीएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया है कि उस गोदाम में फिल्टर, कुछ फर्नीचर और अन्य सामान थे। सब कुछ जलकर राख हो गया है। हालांकि,वहां आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।