सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में क्रिसमस की रौनक

सिलीगुड़ी,25 दिसंबर (नि.सं.)।यह वर्ष हम सभी के लिए बहुत बुरा रहा है और अब हमें सभी परेशानियों से दूर रहने की बहुत जरूरत है। आज क्रिसमस है और पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। साथ ही क्रिसमस पर हर कोई घूमना पंसद करते है।


ऐसे बहुत कम लोग हैं जो क्रिसमस पर घूमने नहीं जाते होंगे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी शहर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। शहर की विभिन्न आकर्षणीय जगहों को और भव्य रूप दे दिया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों से जहां एक ओर शहर जगमगा उठता है, वहीं शहर का बंगाल सफारी पार्क की क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिये पूरी तरह तैयार है।

ज्ञात हो कि क्रिसमस व नये साल के उपलक्ष्य में सभी अपने परिवार, दोस्तों व प्रियजनों के साथ जगह-जगह घूमने जाते हैं।सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में भी इन दिनों शहरवासियों व पर्यटकों का जमावड़ा देखा जाता है, जिसके मद्देनजर बंगाल सफारी पार्क का भी सौंदर्यीकरण कर दिया गया है। लोग यहां आ रहे हैं और अपने रिश्तेदारों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं।


हालांकि, कोरोना के कारण इस साल की कुछ अलग ही तस्वीर होने के बावजूद भी भीड़ कम नहीं है। आज सुबह से बंगाल सफारी पार्क में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।शहरवासियों के साथ-साथ पर्यटकों की भीड़ सुबह से ही पार्क में देखी जा रही है।

बंगाल सफारी पार्क को हर साल क्रिसमस से पहले सजाया जाता है।पार्क के प्रवेश द्वार को क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगी लाइटों सेसजाया गया है। पार्क की ओर से बच्चों को सांता क्लॉज की टोपी भी दी गयी हैै।वन अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में बंगाल सफारी पार्क में इतनी भीड़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *