सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेें पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। आज सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ में ऐसे ही तस्वीर देखने को मिली। जिसके बाद आज पुलिस ने इन अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस द्वारा सिटी ऑटो चालकों को अवैध पार्किंग हटाने के लिए कहा गया। लेकिन सिटी ऑटो चालकों ने अवैध पार्किंग न हटाकर उल्टा सड़क पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस पथावरोध के कारण कई जरूरी परिसेवा के वाहन ट्रैफिक जाम की समस्या में पड़ गए। इतना ही नहीं एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। बाद में पुलिस ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता साफ किया।
सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ पर सिटी ऑटो चालक लंबे समय से रोड के दोनों ओर सिटी ऑटो की डबल लाइन पार्किंग कर रहे है। जो पूरी तरह से अवैध है। कई बार इन चालकों को ऑटो हटाने के लिये कहे जाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। गौरतलब है कि कोरोना स्थिति में पूरे शहर में कई मरीजों को लेकर एम्बुलेंस लगातार यातायात कर रही है। इसके अलावा ऑक्सीजन और दवाओं के वाहन भी आये-दिन यातायात कर रही है। लेकिन आज सेवक मोड़ पर उक्त चालकों के विरोध प्रदर्शन के कारण कई जरूरी परिसेवा समेत कई वाहनें ट्रैफिक जाम की समस्या में फंस गयी। जिसे लेकर इन चालकों की जागरूकता पर अब सवाल उठने लगे है।
आज पुलिस ने जब चालकों को हटने को कहा तो वे हटाना नहीं चाहे। इससे पहले भी इस समस्या को लेकर व्यवसायियों ने आवाज उठाई थी। इतना ही नहीं आज जब कुछ पत्रकार मौके पर पहुंचे खबर संग्रह करने लगे तो कुछ चालकों ने अपने वाहनों को न हाटाते हुए उल्टा पत्रकारों के साथ अश्लील बातें करने लगे। इसके साथ ही चालकों ने पुलिस का घेराव का क्षोभ प्रकट किया।दूसरी तरफ इस घटना को लेकर व्यवसायियों ने चालकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।