सिलीगुड़ी,22 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एसएफ रोड का पुनर्निर्माण किया जायेगा। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने नयी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
बताया गया है कि 1.3 किलोमीटर लंबी सड़क का नवीनीकरण किया जायेगा और सड़क को दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ा किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के नॉर्थ बंगाल कंस्ट्रक्शन डिवीजन के तत्वावधान में करीब 5 करोड़ 47 लाख 60 हजार रुपये की लागत से सड़क का काम होगा। आज एक कार्यक्रम के माध्यम से इस सड़क का शिलान्यास किया गया।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि मेयर गौतम देव ने कहा कि इस सड़क का काम अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। इस बात पर भी गौर किया जा रहा है कि सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई न हो। इसके लिए उपाय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पेड़ों को अन्य स्थानों पर ले जाया गया।