सिलीगुड़ी के वकील नवीन की रहस्यमयी मौत, सड़क पर उतरे सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन

सिलीगुड़ी,15 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वकील नवीन सरकार की रहस्यमयी मौत की घटना के पांच महीने हो चुके है। जिस वजह से रहस्यमयी मौत की सच्चाई सामने लाने की मांग पर आज सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन की तरफ से सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गई। इस दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नवीन सरकार मौत मामले की जांच में लापरवाही करने वाले पुलिस ऑफिसर पर कारवाई और सच्चाई सामने लाकर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग में आवाज बुलंद की।


उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चार दिसंबर की सुबह फूलबाड़ी मर्डर मोड़ संलग्न कैनाल से वकील नवीन सरकार का शव एनजेपी थाने की पुलिस ने बरामद किया था। परिवार और वकीलों ने नवीन की हत्या कर कैनाल में फेंकने का आरोप लगाया। जिसके बाद एसोसिएशन की तरफ से एनजेपी थाना में इस मामले की निष्पक्ष जांच कर मौत के सठीक कारण को सामने लाने लगातार मांग की गई। लेकिन नवीन की मौत पांच महीने बीत जाने के बाद भी उसकी मौत को लेकर रहस्य बरकरार है। इस मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को हाई कोर्ट के सर्किट बेंच से भी फटकार लगी है। मामले की सटीक जांच नही करने पर सर्किट बेंच के न्यायाधीश ने जांचकर्ता आईओ को बदल दिया।

जिसके बाद इसकी जांच का दाईत्व डीडी को सौंपा दिया गया। इधर आज सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सचिव आलोक धारा के नेतृत्व में वकील नवीन की मौत की सठीक जांच, तेज गति से जांच करने और सच्चाई सबके सामने लाने की मांग पर सिलीगुड़ी अदालत से रैली निकाली गई। जो विभिन्न सड़कों की परिक्रमा कर विनस मोड़ पर आकर समाप्त हुई। सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सचिव आलोक धारा ने कहा कि वकील नवीन सरकार की रहस्यमयी मौत के पांच माह हो गए है। अब तक मौत की गुत्थी अनसुलझी है। जिस वजह से जांच में तेजी और निष्पक्ष जांच की मांग में यह रैली निकाली गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş