सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की महिमा पाल ने अभावों के बावजूद उच्च माध्यमिक में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।बताया गया है कि महिमा पाल की मां दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाती हैं। पिता उनके साथ नहीं रहते हैं। महिमा हाकिमपाड़ा बालिका विद्यालय की छात्रा है। उसे उच्च माध्यमिक में 466 अंक मिले और उसने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिमा की सफलता की खबर शुक्रवार को सिलीगुड़ी टाइम्स में प्रकाशित हुई। जिसके बाद आशीघर आउटपोस्ट ओसी प्रसेनजीत दे सरकार और डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी महिमा पाल के साथ खड़े हो गए। आशीघर चौकी के ओसी प्रसेनजीत दे सरकार ने आज सुबह सिलीगुड़ी के तेलीपाड़ा में महिमा पाल के घर पहुंचे और उसे खदा पहनाकर, फूलों का गुलदस्ता और मिठाई देकर संबर्द्धना दी।
ओसी प्रसेनजीत दे सरकार ने कहा कि मैंने महिमा को किसी मदद की जरूरत हो तो सूचित करने को कहा है। मैंने यह भी कहा है कि मैं उसके कॉलेज में प्रवेश सहित सभी खर्चों का भुगतान करूंगा। ओसी की ऐसी पहल से महिमा और उनका परिवार खुश है।
ओसी के साथ डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी महिमा पाल सम्मानित किया।शिखा चटर्जी ने कहा कि भले ही राज्य की मेरिट लिस्ट में सिलीगुड़ी की छात्रा का नाम नहीं है, लेकिन एक गरीब परिवार की लड़की की सफलता वाकई गर्व की बात है।