सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)।आशीघर मोड़ के जयकांत स्कूल में विकलांगों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मंत्री गौतम देव उपस्थित थे।उक्त शिविर में प्रत्येक विकलांग परिवार को 12 किलो चावल दिया गया।साथ ही 5 दिव्यागों को ट्राई साइकिल भी दिये गये।
आज जयकांत स्कूल के मैदान में डॉक्टर को दिखाकर विकलांगों को प्रमाण पत्र देने का कार्यक्रम भी शुरू हुआ।मुख्यमंत्री के मानविक परियोजना में विकलांग और विशेष जरूरतों वाले लोगों को शामिल करने का भी कार्यक्रम किया गया। इस परियोजना की मदद से विकलांग लोगों को सरकारी वित्तीय सहायता मिलेगी।