सिलीगुड़ी, 4 मार्च (नि.सं.)। सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड अभियान चलाया है। आज ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सेवक रोड परअभियान चलाया। इस बीच सेवक रोड पर कुछ दुकानों को ट्रैफिक पुलिस ने हटा दिया है।
दूसरी ओर,शहर भर में सड़क के चारों ओर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से काफी परेशानी होती है। इसलिए पुलिस ने आज अभियान के दौरान एक स्कूटी को जब्त किया। वहीं, गैरेज में भी पुलिस ने अभियान चलाया।
पुलिस ने बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर पर भी कार्रवाई की है और सेवक रोड पर कुछ गैरेज में अभियान चलाकर बाइक साइलेंसर पाइप जब्त किए हैं। पुलिस ने सिलीगुड़ी शहर की मुख्य सड़कों पर चलने वाले बेशुमार टोटो को भी जब्त कर किया है।