सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। कोरोना के दौरान लोगों की मदद के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा से लेकर मरीजों को भोजन और दवा पहुंचायी जा रही है। कोरोना परिस्थिति में जिस तरह से एम्बुलेंस का किराया बढ़ रहा है उसे देखते हुए सिलिगुड़ी लक्जरी ड्राइवर्स यूनियन लोगों की मदद हेतु अपना हाथ बढ़ाया है।
वे लोग कोरोना के मरीजों को निःशुल्क वाहन द्वारा अस्पताल और नर्सिंग होम में पहुंचायेंगे। वर्तमान में वे 18 वाहनों के माध्यम से परिसेवा शुरू की है। आज उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम में जाकर अपने परिसेवा चालू करने की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने प्रशासक मंडली के सदस्य आलोक चक्रवर्ती के हाथों में अपने चालकों के नाम और मोबाइल नंबर की एक सूची सौंपी।आज संगठन के सदस्यों ने बताया कि वे कोरोना और असहाय रोगियों के मदद हेतु आगे आए हैं। यह परिसेवा सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में दी जायेगी।