सिलीगुड़ी, 6 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत चार ब्लॉकों में एक ही दिन में 21 कार्यों का शिलान्यास किया गया। आज सड़क,नाली, कम्युनिटी हॉल, गार्डवाल, श्मशान घाट समेत कुल 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के तत्वावधान में माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी और फांसीदेवा में विभिन्न परियोजनाओं की शिलान्यास किया गया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी में कुल 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सभाधिपति ने मानझा चाय बागान में 2 सड़कों, बेलगाछी और जाबरा में कम्युनिटी हॉल, बड़ो मनीराम, केटुगाबुर और बेंगाई जोत में श्मशान घाट और रथखोला में नालियों और गार्डवॉल कार्य का शिलान्यास किया।
सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि आज महकमा परिषद के चार ब्लॉकों में अधिकारी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मैंने नक्सलबाड़ी में विभिन्न कार्यों की शिलान्यास किया। महकमा में कुल साढ़े 3 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि 15 वर्षों में भाजपा सांसद ने भी इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है। विधायक ने भी कोई विकास नहीं किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़कें, नालियां और कम्युनिटी हॉल बन जाएं तो इलाके के लोगों को फायदा होगा।