सिलीगुड़ी, 23 जून(नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तथा भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे हैं। आज निशीथ प्रमाणिक ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप बारूई के समर्थन में प्रचार किया।
आज उन्होंने नक्सलबाड़ी पानीघाटा मोड़ से लेकर बाबूपाड़ा होते हुए नक्सलबाड़ी बाजार तक चुनाव प्रचार किया। निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद लोगों ने जिस तरह भाजपा का समर्थन किया है। वैसे ही महकमा परिषद चुनाव में भाजपा जीतेगी।