सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)।उत्तर बंगाल के उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को खोजने के लिए 23 जनवरी को एक फुटबॉल ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यूनाइटेड ईस्टर्न फुटबॉल क्लब की ओर से माटीगाड़ी के एक निजी स्कूल मैदान में उक्त फुटबॉल ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तर बंगाल सहित आसपास के विभिन्न जगहों के खिलाड़ी इस फुटबॉल ट्रायल में भाग ले सकेंगे। आज एक पत्रकार सम्मेलन कर क्लब के कोच सौरेन पुरकायस्थ ने कहा कि उत्तर बंगाल में काफी खिलाड़ी है, लेकिन उचित अवसरों की कमी के कारण वे लोग अपनी प्रतिभा का विकास नहीं कर पाते हैं।
इस फुटबॉल ट्रायल के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को हमारे क्लब में शामिल किया जाएगा और उन खिलाड़ियों से अन्य राज्यों में लीग खेला कर आई लीग में खेलाने की योजना है।क्लब की ओर से सौरदीप्त बंदोपाध्याय ने कहा कि उनका उद्देश्य आने वाले दिनों में ईस्टर्न फुटबॉल क्लब को एथलेट क्लब के रूप में का निर्माण करना है।