सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाना की पुलिस को ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने थाना अंतर्गत इलाके के चंडाल मोड़ से एक युवक को 283 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुमन माझी है। वह नदिया जिले के पलासी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए एक युवक पंहुचा है।
सूचना पर चंडाल मोड़ इलाके अभियान चलाकर युवक को पकड़ा गया। जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उससे 283 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। जिसके बाद युवक को डिप्युटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।