सिलीगुड़ी,10 नवंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने एक आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बाप्पी बर्मन है। वह नक्सलबाड़ी का निवासी है।
बताया जा रहा है कि बीती रात एसओजी को गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ उत्तरबंग विश्वविद्यालय के सामने देखा गया है। इसी सूचना पर एसओजी ने माटीगाड़ा थाना की पुलिस के साथ अभियान चलाकर उत्तरबंग विश्वविद्यालय के दो नंबर गेट के पास से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।
जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कमर से एक 7 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आज आरोपी बाप्पी बर्मन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। ताकि दो दिन पहले माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिव मंदिर इलाके में एटीएम लूट की नाकाम कोशिश की घटना में उक्त व्यक्ति शामिल था या नहीं।