सिलीगुड़ी में अब रोबोट बुझाएगा आग, पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने दी जानकारी

सिलीगुड़ी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी दमकल विभाग के बेड़े में जल्द ही एक फायर फाइटर रोबोट शामिल किया जा रहा है। जिनकी मदद से अब जटिल से जटिल अवस्था में आग पर काबू पाने में सहायता मिलेगी। जहां, दमकलकर्मियों का पहुंचना असंभव होता है। वहां इस रोबोट को भेजा जा सकेगा।
अच्छी बात ये है कि रिमोट से नियंत्रित होने वाला यह रोबोट सिलीगुड़ी की तंग गलियों, गोदाम, फैक्ट्री आदि जगहों पर आसानी से पहुंच जाएगा और आग बुझाने में सक्षम होगा।


आज सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में दमकल विभाग में कर्मियों की कमी के कारण काफी समस्या हो रही है। कुछ समय पहले ही इस विभाग के लिए 1400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। लेकिन किसी कारण यह मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसकी वजह से दमकल विभाग में इनकी नियुक्ति नहीं हो पायी है। उन्होंने दावा किया कि यदि दमकल विभाग में खाली पड़े पदों पर कर्मियों की नियुक्ति हो जाए, तो दमकल विभाग को और मजबूती मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *