सिलीगुड़ी में अवैध रूप से चल रहे ऑफिस को पुलिस ने कराया बंद

सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। 36 नंबर वार्ड मेें टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस के नाम कर एक घर किराये पर लिया गया।स्थानीय लोगों के संदेह पर पुलिस की मदद से आज उक्त ऑफिस को बंद कर दिया गया।


बताया गया है कि 36 व 37 नंबर वार्डों के दो निवासी शुभ सेन और विश्वजीत मंडल ने करीब 10 दिन पहले 36 नंबर वार्ड में पंचानन रोड पर एक ऑफिस किराए पर लिया था।वे लोग टूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर ऑफिस चला रहे थे।हालांकि, टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस के बाहर कोई साइनबोर्ड नहीं था। साथ ही उक्त ऑफिस में रोजाना विभिन्न समय पर कुछ युवतियां आते जाती थी।जिसके बाद स्थानीय लोगोें को संदेह हुआ।

इसके बाद स्थानीय लोग आज दोपहर को कार्यालय में एकत्र हुए और इसकी जानकारी आशीघर चौकी की पुलिस को दी।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से उनकी एजेंसी का दस्तावेज देखने को लिया कहा, लेकिन दोनों युवक पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाये।


बताया गया है कि यह ऑफिस अवैध रूप से चल रहा था।दोनों युवकों ने कहा कि उनकी एजेंसी का कोई कागज अभी तक तैयार नहीं किया गया है।पुलिस ने ऑफिस को बंद कर दिया और उन दोनों से कहा गया कि वे लोग उचित दस्तावेज तैयार करके पुलिस की अनुमति से ऑफिस खोलें।जब तक वे लोग सही कागज नहीं दिखा पाते है तब तक ऑफिस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *