सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं.)। सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने रविवार को हमसब को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन से हर किसी की आंख नम है। संगीत जगत से जुड़े कलाकारों से लेकर सभी लोगोें ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है। वहीं, सिलीगुड़ी में भी शहर के विभिन्न लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
आज बाघायतिन पार्क के सामने लता मंगेशकर की तस्वीर पर मंत्री अरूप विश्वास, विधायक राज चक्रवर्ती और गौतम देव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद वहां से एक रैली निकाली गई। इस दौरान सांस्कृतिक जगत से जुड़े कलाकारों ने लता मंगेशकर के गीतों के जरिए रैली में शामिल हुए।