सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी इस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके के कई जगहों से आग्नेयास्त्रों के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सोमवार रात को पंचानन रोड स्थित एक घर से दो ताजा बम बरामद किए गए है। इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस पर पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल केे गुंडे इन घटनाओं में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तृणमूल नेताओं के घरों की तलाशी ली जाए तो उनके घरों से ईवीएम मशीन भी बरामद होगी।
दूसरी ओर, दार्जिलिंग जिला तृणमूल प्रवक्ता वेतब्रत दत्त ने उनकी टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने सायंतन बसु को पागल कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के घरों और वाहनों में यदि तलाशी ली जाए तो वहां से आग्नेयास्त्र और ईवीएम मशीनें बरामद होगी।
ज्ञात हो कि शनिवार रात को भक्तिनगर और आसीघर चौकी की पुलिस ने तीन पिस्तौल बरामद किए थे। रविवार रात को आसीघर चौकी की पुलिस ने एक पिस्तौल और सोमवार रात को एनजेपी और भक्तिनगर पुलिस पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किये थे।