सिलीगुड़ी, 03 अक्टूबर (नि.सं.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर एक अभियान चलाकर आग्नेयास्त्रों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम कौशिक दास और शिबू सरकार है।
गिरफ्तार दोनों युवक प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके के रहने वाले है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भक्तिनगर थाना के अशीघर आउट पोस्ट की पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 एमएम पिस्टल तथा चार राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। आज दोनों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया है।