सिलीगुड़ी में आयोजित हो रहा है खास अंदाज में क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्लाइंड खिलाड़ी दिखाएंगे दम

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। इस बार सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट एक खास अंदाज में शहरवासियों को देखने को मिलेगा। जिसमें नेत्रहीन खिलाड़ी क्रिकेट के मैच के दौरान मैदान में अपना जलवा बिखेरेंगे।


‘उत्तरेर दिशारी’ नामक एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से नेत्रहीन खिलाड़ियों को लेकर 28 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।बताया गया है कि यह टूर्नामेंट सूर्यनगर स्पोर्टिंग क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर बंगाल की चार टीमें भाग लेने वाली हैं।आज उत्तरेर दिशारी संगठन की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन किया गया।

इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मिलन सरकार, सलाहकार डाॅक्टर संदीप सेनगुप्त, जयंत भौमिक समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।जयंत भौमिक ने कहा कि इस टूर्नामेंट से कई नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी।


शायद आने वालों दिनों में उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिलेगा। इसीलिए उन्होंने उत्तरेर दिशारी की पहल की सराहना की।उत्तरेर दिशारी के सदस्य उम्मीद कर रहे हैं कि पहली बार की गई यह पहल बहुत सफल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *