सिलीगुड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। ठंड बड़ते ही चोर एक्टिव हो जोते है। चोरों ने एक बार फिर एटीएम मशीन पर हाथ साफ करने की कोशिश की है। अब ताजा मामला सिलीगुड़ी के शिव मंदिर इलाके से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एटीएम वॉल्ट को गैस कटर से काटने का प्रयास किया है, लेकिन नकाम हो गए। क्योंकि पुलिस कर्मियों ने बदमाशों द्वारा दी जा रही वारदात को देखकर वे एटीएम काउंटर में घुसे।
इस दौरान बदामाशों ने पुलिस पर हमला कर कर भाग निकले। बदमाशों के गैस कटर से शॉर्ट सर्किट होने के कारण एटीएम मशीन में आग लग गई। जिसके कुछ रूपए जल गये। यह घटना सोमवार देर रात को शिव मंदिर के पावर हाउस शांतिपाड़ा इलाके में घटी है। 8 बदमाशों के एक दल एटीएम में हमला बोल दिया था।माटीगाड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।आज डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के एसीपी राजेन छेत्री ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शिव मंदिर स्थित एटीएम काउंटर और इलाके का जायजा लिया।
बताया गया है कि सोमवार देर रात को 8 बदमाश एटीएम काउंटर में घुस आए और काउंटर का शटर नीचे कर अंदर गैस कटर से वॉल्ट को काटना शुरू कर दिया। उसी वक्त माटीगाड़ा थाने की गश्ती वैन वहां से गुजर रही थी। एटीएम काउंटर का शटर गिरा देख दो पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। जैसे ही वे काउंटर के पास पहुंचे बदमाशों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि वे सफेद रंग की कार से आये थे। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच शुरू कर दी है। इस बीच आज एटीएम रखरखाव एजेंसी के कर्मचारियों ने जले हुए रूपए बरामद कर लिये।