सिलीगुड़ी, 25 जून (नि.सं.)। अपहरण के 12 घंटे बाद आखिरकार पुलिस ने व्यवसायी प्रभाकर सिंह उर्फ दीपक को सही सलामत बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते देर रात पुलिस ने प्रभाकर को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच प्रभाकर सिंह के सही-सलामत घर लौटने से परिवार में खुशी का माहोल है। फिलहाल प्रधान नगर थाना की पुलिस प्रभाकर सिंह के घर पर विशेष नजर रख रही है। साथ ही अपहरण की गुथी सुलझाने के लिए प्रभाकर के हर रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है। आपको बताते दें कि शनिवार की सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत चंपासारी से बंदूक की नोक पर प्रभाकर सिंह का अपहरण कर लिया गया था। पेशे से व्यवसायी प्रभाकर सिंह का रेगुलेटेड मार्केट में गद्दी है।
बीते कल रेगुलेटेड मार्केट के लिये वह घर से निकले थे। इस दौरान रास्ते में ही उनका अपहरण कर लिया गया। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गयी थी। वहीं शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। जिसके चलते पुलिस के उपर दबाव काफी बढ़ गया था। दूसरी तरफ, जांच के दौरान डीडी और एसओजी की टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर संलग्न इलाके में अभियान चलाया। लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। लेकिन बीते देर रात प्रभाकर सिंह को बरामद कर लिया गया है। पुलिस की प्रथमिक जांच में अपहरण के पिछे का मुख्य कारण रुपये बताया जा रहा है।
बताया गया है कि अपहरण के बाद परिवार वालों को फोन पर फिरौती के लिए करीब एक करोड़ रूपये की मांग की गयी थी। वहीं, परिवार वालों ने अपहरणकर्ताओं की बात मानते हुए रूपये लेकर मौके पर पहूंचे थे। इधर, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार थी। लेकिन, पुलिस की भनक लगते ही अपहरणकर्ता प्रभाकर को छोड़ कर रुपये लिये बिना घटनास्थल से फरार हो गये। इस विषय में एडीसीपी शुवेंद्र कुमार से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि व्यवसायी प्रभाकर सिंह को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है।