सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के जनरेटर रूम से चार बैटरियां चोरी करने के मामले के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अजय बर्मन उर्फ पुष्पा है। वह मुल रूप से जलपाईगुड़ी का निवासी है। लेकिन वर्तमान में वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 1 नंबर वार्ड में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार कंचनजंगा स्टेडियम के जनरेटर रूम से बैटरियां चोरी हो गई थी।
इसके बाद 27 जनवरी को इस संबंध मेंं पानीटंकी चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को कुलीपाड़ा इलाके से अजय बर्मन को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदातल में पेश किया गया है। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
