सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भाजपा के खिलाफ तृणमूल युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली है। इस मशाल रैली में सैकड़ों तृणमूल नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आज सुबह सिलिगुड़ी के एयरव्यू मोड़ पर ममता बनर्जी के फ्लेक्स को फाड़ने का आरोप भाजपा के खिलाफ उठे थे।
इसके प्रतिवाद में तृणमूल नेता विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तृणमूल समर्थक ने विभिन्न जगहों पर भाजपा के फ्लेक्स और झंडे खोल कर फेंक दिया। इसके बाद तृणमूल ने भाजपा के विरोध में आज शाम सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम से एक विशाल मशाल रैली निकाली। उक्त रैली हिलकार्ट रोड इलाके की परिक्रमा की। इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार समेत अन्य नेता उपस्थित थे।