सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की मृत नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने कदम उठाया है। सिंचाई विभाग ने शहर में जोड़ापानी नदी समेत विभिन्न नदियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज इस काम का जायजा लेने पहुंचे।
बताया गया है कि मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार,कचरा विभाग के मेयर परिषद माणिक दे समेत अन्य लोग नदियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने 34 नंबर वार्ड के अलावा 35, 36, 37 और 38 नंबर वार्ड में नदी की सफाई कार्य की जायजा लिया। मेयर परिषद माणिक दे ने कहा कि शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह प्रयास चल रहा है। उन्हें उम्मीद है कि नदी की खुदाई से इस साल बारिश के दौरान शहर को जलजमाव से राहत मिल जायेगी।