सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में एक के बाद एक एडवरटाइजमेंट बोर्ड चोरी हो रही थे।सिलीगुड़ी थाने की पुलिस से कई बार मौखिक शिकायत भी की गई थी। इसके बावजूद शहर से विज्ञापन बोर्ड चोरी होने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई। बदमाश मिंटो के अंदर किसी भी हिस्से से महंगे विज्ञापन बोर्ड उड़ा रहे थे। पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद चोर पुलिस के हाथ से बच जा रहे थे।
आखिरकार सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस की मेहनत रंग लाई। पुलिस ने विज्ञापन बोर्ड चोरी करने के मामले में बीती रात टिकियापाड़ा इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम बिट्टू दास और विक्की विश्वास है।
प्राथमिक पूछताछ में दोनों से पुलिस को पता चला कि शहर में एक गिरोह विशेष करके रात के समय विज्ञापन बोर्ड को निशाना बनाकर चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहा है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि चोरी नशे के लिए रूपए जुगाड़ करने के लिए चोरी कर रहे थे। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।