सिलीगुड़ी में बिजली विभाग की बोर्ड लगी वाहन से लाखों का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने बिजली विभाग की बोर्ड लगी एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त की है। वहीं, इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दुलाल चौधरी (40) और दिलीप दास( 46) है। दोनों इस्लामपूर के निवासी है।


सूत्रों के अनुसार, गुप्त सुचना पर एसओजी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सर्किट हाउस संलग्न इलाके में बीती रात अभियान चलाकर पश्चिम बंगाल सरकार की बिजली विभाग का बोर्ड लगी एक सफेद रंग की (WB 91 3314) नंबर की एक चार पहिया वाहन को रोका। जब वाहन चालक से पुलिस की टीम ने पूछताछ किया तो उस पर शक हो गया। जिसके बाद वाहन की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 7 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 5 लाख रुपया से अधिक है।

जिसके बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दुलाल और दिलीप को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। दूसरी तरफ, पुलिस अब वाहन में बिजली विभाग के बोर्ड के संबंध में खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक अनुमान है कि बिजली विभाग का बोर्ड तस्करी करने के लिए लगाया गया होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *