सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर पुलिस ने 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शंकर सरकार है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम को प्रधाननगर थाना अंतर्गत इलाके में पुलिस ने अभियान चलाया और 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।