सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आज सुबह सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके में घटी है। मृतक का नाम अनवर है। घायल युवक की पहचान हारून मियां के रूप में हुई है।
बताया गया है कि दोनों युवक बाइक से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी और वे सड़क पर गिर गए। बस ने एक युवक को कुचल कर फरार हो गये। जिसके चलते अनवर की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, एक अन्य युवक हारून मियां गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस और जलपाईगुड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।