सिलीगुड़ी में कॉल सेंटर के आड़ में डेटिंग ऐप माध्यम से ठगी का गौरखधंधा, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 लोग

सिलीगुड़ी, 8 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कॉल सेंटरों के आड़ में फ्रेंडशिप क्लब, डेटिंग साइट के माध्यम से ठगी का गौरखधंधा चल रहा है। दूसरे राज्य की पुलिस ने इस गौरखधंधा का पर्दाफाश किया है।


शनिवार को तेलंगाना पुलिस ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा व भक्तिनगर इलाके में अभियान चलाकर 7लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अजय कुमार शाह, जितेंद्र कुमार पंडित, विजय शाह, मोहम्मद नूर आलम, विनोद शाह, राकेश कुमार और सजन हलधार हैं। पुलिस उन्हें आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तेलंगाना रवाना होगी।

बताया गया है कि ये सभी लोग डेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी का गौरखधंधा चला रहे थे। वे लोग डेटिंग के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे।इस संबंध में एक शिकायत तेलंगाना के एक साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गई थी।शिकायत के आधार पर तेलंगाना पुलिस घटना की जाच में जुटी तो उन्हें पता चला कि सिलीगुड़ी से एक गौरखधंधा चल रहा है।


इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की मदद से एक विशेष टीम ने शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया। इन चक्रों में कई और नाम शामिल है।प्रधाननगर इलाके में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति जो इन फ्रेंडशिप क्लबों के मुख्य सरगना है।

पुलिस उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा आश्रमपाड़ा, पंजाबीपाड़ा, प्रधाननगर, माटीगाड़ा समेत विभिन्न जगहों पर जहां अवैध कॉल सेंटरों के आड़ में फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर ठगी का गौरखधंधा चल रहा है। पुलिस के पास उन लोगों के नामों की एक सूची भी है। इसी के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *