सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। बैकुंठपुर डिवीजन के सारुगाड़ा रेंज ने अभियान चलाकर चोरी की लकड़ी बरामद की है। कुछ दिन पहले सारुगाड़ा रेंज ने लाखों रुपये की लकड़ियां जब्त की थी। साथ ही कई लोगों को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में वन विभाग ने सरकारी अधिकारियों को पकड़ा। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ कर वन विभाग के अधिकारियों को और लकड़ियों का सुराग मिला।
आज वन अधिकारियों ने बाबूपाड़ा के पास एक गोदाम में अभियान चलाया और एक परित्यक्त गोदाम से कई चोरी की लकड़ी बरामद की गई। वहां के एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि कुछ दिन पहले रात को एक ट्रक से उक्त लकड़ियों को उतारा गया था।