सिलीगुड़ी में साइबर ठगों के जाल में फंसे दो लोग, गांवाए 44 लाख रुपये

सिलीगुड़ी, 22 सितंबर(नि.सं.)।सिलीगुड़ी शहर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे है। समय के साथ साथ ठगी का नया पैतरा देखने को मिल रहा है। ऐसे अलग-अलग मामलों में सिलीगुड़ी के दो लोग एक सप्ताह में साइबर ठगी का शिकार हुए है। ठगों ने उक्त लोगों से कुल 44 लाख रुपये की ठगी की है।


साइबर क्राइम थाने में गत 21 सितंबर को दर्ज करवाई शिकायत में सिलीगुड़ी नगर निगम के 17 नंबर वार्ड अंतर्गत हाकिमपाड़ा की निवासी एक महिला ने बताया कि मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन के नाम से एक फोन आया था। फोन में बताया गया कि उक्त महिला का मोबाइल सिम कार्ड एवं आधार कार्ड गैर कानूनी क्रियाकलाप में इस्तमाल किया गया है। इस मामले में उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह सुनकर महिला डर गयी। जिसका फायदा उठाकर फ्रॉड कॉल करने वाले ने महिला को गिरफ्तारी से बचने के लिए रुपये की डिमांड की।

जिसके बाद महिला ने कुल 13 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिये। इस घटना के बारे में महिला ने अपने बेटे को बताया। जांच के बाद पता चला कि महिला ठगी का शिकार हो गयी है। इस तरह का एक और मामला सामने आया है। जहां शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर प्रधाननगर थाना अंतर्गत नर्मदाबगान इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। इस मामले में गत 20 सितंबर को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है।


शिकायत में बताया गया है कि व्हाट्सऐप पर एक महिला ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग को लेकर एक लिंक भेजा था। लिंक पर क्लिक करने के बाद शेयर मार्केट ट्रेडिंग शुरू किया गया। जहां उन्हें मुनाफा भी दिखाया गया। वहीं, लालच के च्रकजाल में फंसने के बाद व्यक्ति ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में करीब 31 लाख रूपये लगा दिये। वहीं, जब वो इसका मुनाफा ढूढ़ने लगे तो उन्हें पता चला कि उनका शेयर मार्केट ट्रेडिंग का अकाउंट बंद कर दिया गया है। फिलहाल, पीड़ितों के शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayancasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbetholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibom