सिलीगुड़ी, 16 सितंबर (नि.सं.)। राज्य की कानूनी व्यवस्था बेहाल है। आज सिलीगुड़ी में एक पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व सांसद मोहम्मद सेलिम ने इस तरह की टिप्पणी की।राज्य में असामाजिक गतिविधियां बढ़ते ही जा रही हैं।यहां कोई भी भी कोई अपराध होता है तो विभिन्न राजनीतिक दल जाति और धर्म के साथ खेलवार करते है।
सिलिगुड़ी में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने आये सीपीएम के पूर्व सांसद मोहम्मद सेलिम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन केवल वीआईपी नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा में व्यस्त है। इस लिये अपराधी निश्चित रूप से अपराध कर फरार हो जा रहे है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध की मूर्ति को तोड़े जाने की भी निंदा की।