सिलीगुड़ी में दंपति का ऑटो में खोया बैग 12 घंटे में बरामद

सिलीगुड़ी, 10 मार्च (नि.सं.)। दंपति का सिटी ऑटो में खोया बैंग सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 12 घंटे में खोजकर लौटा दिया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह माटीगाड़ा के रहने वाले एक दंपति मधु मंडल अपनी पत्नी शीला के साथ कोलकाता जाने के लिए माटीगाड़ा से सिटी ऑटो में बैठ कर विनस मोड़ पहुंचे। जहां पर ऑटो का किराया देने के बाद दोनों  सिटी ऑटो से बैंग लेना भूल गए। थोड़ी देर में मधु को याद आया कि उनका बैंग ऑटो में रह गया।


जिसके बाद दंपति ने सिटी ऑटो की तलाश शुरू की। लेकिन उनको सिटी ऑटो नहीं मिला। इसके बाद दंपति ने सिलीगुड़ी थाने में बैग की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई। सिलीगुड़ी थाने की पुलिस इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर सिटी ऑटो की शिनाख्त किया।

बाद में पुलिस ने कोर्ट मोड़ ऑटो ड्राइवर यूनियन की मदद से ऑटो चालक तक पहुंच गई। जिसके बाद यूनियन के सदस्यों ने दंपति का खोया हुआ बैग बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने मधु और उसकी पत्नी को बैंग लौटा दिया। खोया हुआ बैंग वापस पाकर नवदंपति काफी खुश हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişJOJOBETjojobet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasibom canlı casinohttps://casibom-resmi-girisi.com/