सिलीगुड़ी में एक किराएदार का खूनी खेल, मालिक और मालकिन पर चाकू से हमला कर हुआ फरार, मालकिन की मौत

सिलीगुड़ी,4 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में घर का किराया मांगना एक घर मालिक को महंगा पड़ गया है। किराएदार के हमले में घर मालकिन की मौत हो गयी,जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीती रात सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 1 नंबर वार्ड स्थित साउथ अंबेडकर कॉलोनी इलाके की है। मृतक महिला का नाम गंगा छेत्री और महिला के पति का नाम एमडी शहजाद है। वहीं, आरोपी किराएदार का नाम विकास पंजियार है।


बताया गया है कि विकास पिछले कई महीनों से उक्त किराए के घर में रह रहा था। लेकिन किराया नहीं देता था। जिसके चलते घर मालिक और विकास के बीच छोटी मोटी नोकझोक चल रही थी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9:30 बजे के आसपास लोगों ने एमडी शहजाद के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी। जिसके बाद लोग तुरंत मौके पर पहूंचे, जहां उन्होंने एमडी शहजाद और गंगा छेत्री को खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर गिरा पाया। इधर, आरोपी विकास मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने गंगा छेत्री को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, एमडी शहजाद की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलते ही प्रधाननगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी एवं एसीपी भी मौके पर पहूंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है।


दूसरी तरफ, वार्ड पार्षद संजय पाठक ने बताया कि एमडी शहजाद और उनकी पत्नी गंगा छेत्री काफी अच्छे स्वभाव के थे। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। आपको बता दें कि प्रधान नगर थाना की पुलिस और डीडी की टीम पूरी घटना की जांच कर रही है। इधर, डीडी की टीम विकास कुमार की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *