सिलीगुड़ी,26अप्रैल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के देशबंधु चित्तरंजन दास फ्लाईओवर पर आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह दो दोस्त स्कूटी से फ्लाईओवर पार कर रहे थे।
अचानक उनका स्कूटी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के गार्डवाल से जोरदार टकराया। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें तुरंत बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज दास नामक युवक को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य युवक मोहम्मद अमोन को गंभीर हालत में सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पैर, चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।